Recent in Recipes

3/Food/post-list

Student ke liye sabse badi khabhar 8th, 9th, 11th hue promote baccho mein khushi ki lehar 10th ko bhi kar sakte hai promote.

April 14, 2021

 

Rajasthan Board Exams 2021 postponed, govt promotes classes 8, 9, 11 students without exam






हाइलाइट्स:
राजस्थान बोर्ड परीक्षाएं स्थगित
क्लास 8, 9 व 11 के स्टूडेंट्स बिना एग्जाम होंगे प्रमोट
कोविड-19 के मद्देनजर राजस्थान सरकार का फैसला

Class 10 or 12 ke paper ho sakte hai postponed jald hi faisala aayega :

RBSE Rajasthan Board Exams 2021 for class 10th and 12th have been postponed due to COVID-19. Students of class 8, 9 and 11 have also been promoted without exams

JAIPUR: BIG DECISION BY CM RAJASTHAN: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं. 8वीं, 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट होंगे




Proof for this news :::















राजस्थान में कक्षा पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के सभी छात्रों को इस बार ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर के निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा
1 से 9 और 11वीं कक्षा के सभी छात्रों को तय फार्मेट में प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। 

इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासारा ने ट्वीट कर कहा है - 'राजकीय विद्यालओं में कक्षा 1 से 8 व 9, 11 की कक्षाओं से क्रमोन्नत छात्रों के परीक्षा परिणाम पृथक यूनिक कोड के साथ जारी होंगे, उक्त प्रमाण पत्र लॉक डाउन अवधि (3 मई 2020) के उपरांत शाला दर्पण व PSP पोर्टल से डाउनलोड किये जा सकते हैं।'

सरकारी स्कूलों के छात्रों को शाला दर्पण पोर्टल से और गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों को पीएसपी पोर्टल से तैयार सर्टिफिकेट डाउनलोड करके दिया जाएगा। प्रत्येक छात्र का इस अलग-अलग कोड होगा। इसलिए सभी विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र अलग अलग डाउनलोड करना होगा। फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी।

छात्रों को सर्टिफिकेट हासिल करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए, इस वजह से यह
सुविधा शुरू की गई है। 

सर्टिफिकेट और मार्क्सशीट गणना की सुविधा शाला-दर्पण और पीएसपी पोर्टल पर 3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद उपल्ध होगी।
राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं ( RBSE 10th 12th Class ) कक्षाओं को छोड़कर राज्य में सभी कक्षाओं के सभी स्टूडेंट्स को इस बार अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने और लॉकडाउन के चलते पिछले कई दिनों से स्कूल बंद हैं। अब लंबित परीक्षाओं को करवाना संभव नहीं है। ऐसे में अशोक गहलोत सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में पहली कक्षा से 9वीं तक और 11वीं कक्षा के सभी छात्रों को अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र की स्थिति और आगामी सत्र की तैयारियों की समीक्षा के दौरान अशोक गहलोत ने इसके निर्देश दिए। इसके बाद शनिवार को इसके सरकारी आदेश भी जारी कर दिए गए।


Share this

Related Posts

Previous
Next Post »