Recent in Recipes

3/Food/post-list

8th ka timetable phir badla hua ek bada parivartan baacho mein khushi ki lahar..

April 10, 2021

 Rajasthan 8th Exam 2021 Date sheet: राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट में बदलाव,देखें RBSE 8वीं का नया टाइम टेबल

RBSE Rajasthan 8th Exam 2021 Time –Table: राजस्थान 8वीं बोर्ड एग्जाम के परीक्षार्थियों को मिली राहत. राजस्थान बोर्ड की 8वीं की परीक्षा के एग्जाम टाइम और डेटशीट में बदलाव कर दिया गया है. यहां देखें नया टाइम टेबल







RBSE Rajasthan 8th Exam 2021 Time –Table: राजस्थान आठवीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर आई है. राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा 8वीं बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है. इस बदलाव के बाद अब 8वीं की परीक्षायें सुबह 8.30 बजे से 11.00 बजे तक आयोजित की जायेंगी. ये परीक्षाएं अब 6 मई 2021 के बजाय 5 मई 2021 से होगी. शिक्षा विभाग ने परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव संबंधी यह फैसला छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की मांग को स्वीकार करते हुए किया है. बदलाव संबंधी जानकारी राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है.

यहां देखें नई डेटशीट


राजस्थान बोर्ड 8वीं की डेटशीट {परीक्षा का समय - सुबह 8.30 बजे से 11 बजे}


5 मई 2021 - अंग्रेजी


9 मई 2021 - हिन्दी


12 मई 2021 - गणित


24 मई 2021 - विज्ञान


28 मई 2021 - सामाजिक विज्ञान


29 मई 2021 - तृतीय भाषा संस्कृत/उर्दू/गुजराती/सिंधी/पंजाबी/संस्कृत




Punjab Patwari Recruitment 2021: पंजाब में पटवारी के 1152 पदों केलिए आये 2.33 लाख से अधिक आवेदन, 18 महीने की ट्रेनिंग, पढ़ें पूरी खबर


उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले राजस्थान सरकार के पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर ने 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट जारी की थी. इस डेटशीट के मुताबिक़ परीक्षाएं 6 मई से शुरू होकर 25 मई 2021 तक आयोजित की जानी थी. ये परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होनी थी. परन्तु इसका स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों द्वारा काफी विरोध किया जा रहा था. शिक्षकों और राजस्थान बोर्ड 8 वीं कक्षा के अभिभावकों का कहना था कि मई में दोपहर की गर्मी के समय 8वीं के बच्चों का परीक्षा देना बेहद अनुचित है.


इसके बाद शिक्षा विभाग ने 8वीं बोर्ड परीक्षा के समय में बदलाव को लेकर प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा तथा मई माह में अत्यधिक गर्मी के मद्देनजर आठवीं बोर्ड की परीक्षायें दोपहर 2 बजे की बजाय सुबह की शिफ्ट में कराने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी. पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर के इस प्रस्ताव पर राज्य सरकार की मंजूरी मिलते ही शिक्षा विक्षाग ने आठवीं बोर्ड परीक्षा की नई डेटशीट जारी कर दी.




Board Exam 2021: क्या रद्द होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं? जानें यूपी, एमपी, महाराष्ट्र समेत अन्य सभी बोर्ड परीक्षा का अपडेट


Thanks for visiting our blogs

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »